Tuesday, February 4, 2020

मछली का शिकार कर वापस लौट रहे शिकारियों की नाव गोमती नदी में डुबी 




मुसाफिरखाना ,अमेठी ।रविवार की देर शाम मछली का शिकार कर वापस लौट रहे शिकारियों की नाव गोमती नदी में डूब गई ।नाव पर सवार लोगों में आठ लोग तैर कर बाहर निकल आए वही एक युवक नदी में डूब गया जिसकी तलाश में गोताखोरों की टीम लगी हुई है।घटना मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रसूलाबाद के अनभुला गांव के पास की है।

घटना रविवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रसूलाबाद के पूरे अनभुला गांव के पास की है ।जहाँ गॉव के कुछ पूर्व प्रधान सिराज अहमद  मुन्ना टाटू सहित नौ लोग रविवार की शाम गोमती नदी के पार मछली का शिकार  करने गए थे ।रात करीब साढ़े आठ बजे शिकार करने गए सभी लोग छोटी नाव पर सवार होकर नदी पार कर गॉव लौट रहे थे कि इसी बीच गोमती नदी की मंझधार में पहुंची नाव अचानक डूबने लगी ।नाव डूबने से उस पर सवार सभी नौ लोग नदी में बह गए ।हालांकि नाव में सवार आठ लोग किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे वही एक अन्य युवक सुजीत कुमार उम्र 17 वर्ष पुत्र सुरजू प्रसाद जमादार    नदी में डूब गया ।घटना की जानकारी के बाद उपजिलाधिकारी महात्मा सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी सन्तोष सिंह तहसीलदार घनश्याम भारतीय प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार यादव मय राजस्व कर्मियों के साथ घटना स्थल अनभुला घाट पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी ।कोतवाली पुलिस गोताखोरों के साथ नदी में डूबे युवक की तलाश के लिए लगातार हर सम्भव कोशिश में जुटी हुई है ।तहसीलदार घनश्याम भारतीय प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार यादव राजस्व निरीक्षक व राजस्व कर्मियों के साथ नदी में डूबे युवक की तलाश में लगातार  जमे हुए हैं।

घटना को लेकर स्थानीय लोगो में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है ।घटना के बारे में मीडिया से बात करते हुए नदी में डूबे युवक के पिता ने अपने पुत्र के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है।उपजिलाधिकारी महात्मा सिंह ने बताया कि नदी में डूबे युवक की तलाश की जा रही है ।पीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता शीघ्र ही उपलब्ध करा दी जायेगी ।

समाचार लिखे जाने तक नदी में डूबे युवक को बाहर नहीं निकाला जा सका ।प्रभारी निरीक्षक अवधेश यादव ने बताया कि नदी में डूबी नाव को बाहर निकाल लिया गया वही युवक की तलाश जारी है।


 

 



 

No comments:

Post a Comment