Tuesday, February 4, 2020

मालती नदी में हो रहे अवैध बालू खनन पर डीएम की सख्ती




 

 

टीकरमाफी पुलिस चौकी क्षेत्र से गुजरी है नदी

अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर कार्यवाही का निर्देश

अमेठी। शासन के रोक के बावजूद संग्रामपुर थानाक्षेत्र से गुजरी मालती नदी से अवैध बालू खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है। रविवार को ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने अवैध खनन पर रोक लगाने के साथ ही इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश एसडीएम को दिया है। एसडीएम ने पुलिस के साथ हल्का लेखपाल को मौके पर भेजकर रिपोर्ट मांगी है।

संग्रामपुर थाने के टीकरमाफी पुलिस चौकी क्षेत्र के अमटाही गांव से गुजरी मालती नदी से अवैध बालू का खनन होता है। रविवार को भी नदी से जेसीबी मशीन द्वारा अवैध बालू का खनन किया जा रहा था। जिसे ढोने के लिए करीब 20 से 25 ट्रैक्टर लगे थे। गांव के बीच से ट्रैक्टरों की आवाजाही से उड़ रही धूल से ग्रामीणों को भी दिक्कतें होने लगीं। ग्रामीणों ने अवैध बालू खनन होने की जानकारी से जिलाधिकारी को अवगत कराया। साथ में यह भी जानकारी दी कि अवैध तरीके से बालू खनन कर उसे टीकरमाफी पुलिस चौकी के सामने से ही ले जाया जा रहा है। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने एसडीएम अमेठी को तत्काल अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के साथ ही इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर एसडीएम  योगेंद्र सिंह ने थानाध्यक्ष संग्रामपुर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेजकर सत्यापन रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब होगा कि कुछ दिन पूर्व ही जिलाधिकारी ने अवैध खनन कर रहे कुछ ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन को सीज करवा दिया था। इस सम्बंध में चौकी इंचार्ज टीकरमाफी शिवबक्स सिंह ने बताया कि वे मौके पर नही गए थे लेकिन लेखपाल के साथ पुलिस बल भेजा गया था। जांच में अवैध खनन पाया गया है। मौके पर न तो जेसीबी मिली और न ही ट्रैक्टर।


 

 



 

 


No comments:

Post a Comment