Thursday, February 13, 2020

 क्राइम ब्रांच-आरपीएफ की छापेमारी में तीन कालाबाजारी करने वाले गिरफ्तार

कानपुर नगर, क्राइम ब्रांच व आरपीएफ की तीन अलग अलग स्थानों पर ताबडतोड छापेमारी से हडकंप मच गया। पर्सनल यूजर आईडी के द्वारा बनाये जा रहे  रेल ई टिकटो की कालाबाजारी में तीन कैफे संचालकेा को गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार को सूचना मिली कि पर्सनल यूजर आईडी  के जरिए बनाये जा रहे रेल ई टिकटो की बडे पैमाने पर काला बाजारी की जा रही है। इंस्पेक्टर अर्जुन ने एएसआई अजय पाल सिंह, नारायण पांडे, सैयद अली,  इंस्पेक्टर यचेंद्र सिंह, एसआई संतोष सिंह सेंगर, आरपीएफ पोस्ट अनवरगंज ने बर्रा स्थित जेनिध इंटरप्राइजेज में छापेमारी की।
                      छापेमारी के दौरान रेल ई टिकट की कालाबाजारी पकडी गयी। नो पर्सनल यूजर आईडी के जरिए ईटिकट बनाये जा रहे थे। मौके पर कैंफे संचालक सुमित आहूजा निवासी बर्रा को गिरफ्तार किया गया। भूत व भविष्य काल की 20  ई टिकटे जिनकी कीमत 38477रू0 सहित लैपटाॅप, प्रिंटर, मोबाइल फोन, डोंगल आईडी 2500 नगदी जब्त की गयी वहीं कल्यानपुर स्थित कृष्णा साइबर कैफे में छापा मारकर संचालक रितेश सिंह निवासी पंचवटी कल्यानपुर को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार काकादेव स्थित  फे्रंड्स अडडा पर भी छापेमारी के दौरान पांच यूजर आईडी के जरिए बनाये जा रहे ईटिकटो की कालाबाजारी पकडी गयी। यहां अमन कुमार  बाथम पुत्र अखिलेश बाथम निवासी अवास विकास कल्यानपुरी ने गिरफ्तार किया गया। तीनो के खिलाफ रेलवे एक्ट 143 के तहत चाला कर  जेल भेजा गया। यह पहला मौका है जब छापेमारी की हैट्रिक बनी है।


No comments:

Post a Comment