Saturday, February 8, 2020

 कूडे के ढेर में फटा बम, उडा मासूम का हाथ, हालत गंभीर

कानपुर नगर, थाना नौबस्ता क्षेत्र के अंतर्गत उस समय हडकंप मच गया जब एक कूडे के ढेर में अचानक तेज धमाका हुआ। वहीं कूडा बिन रहा एक मासूम  के हाथ के इस धमाके में चीथडे उड गये। बम धमाके के कारण लोगो में दहशत फैल गयी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मासूम को पास   के अस्पताल में भर्ती कराया जहां मासूम की हालत गंभीर बताते हुए उसे हैलट रिफर कर दिया गया। 
             जानकारी के अनुसार थाना नौबस्ता क्षेत्र के बसंत विहार निवासी राजेश जो मजदूरी करता है। राजेश ने बताया कि उसके परिवार में दो बेटे तथा  एक बेटी है। 12वर्षीय रौनक शनिवार को पास में ही पडे एक खाली प्लाट में कूडा बिन रहा था कि अचानक कूड के ढेर में धमाका हो गया। बताया कि धमाके  की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग अपने घरों से निकल आये वहीं रौनक के हाथ के चीथडे उड गये। यह देख लोगो में दहशत फैल गयी और लोगों  ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल रौनक को पास के अस्पताल ले गयी जहां डाक्टरो ने हालत गंभीर बताते हुए उसे हैलट
अस्पताल रिफर कर दिया। वहीं हैलट में भी डाक्टरो ने घायल की हाल गंभीर और चिंताजनक बताई। पुलिस द्वारा घटना स्थल की जाब जांच की गयी तो वहां  दो और जिंदा बम बरामद हुए। पुलिस अभी इस मामले में कुछ कहने की स्थिति में नही है लेकिन दोनो बमों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment