Tuesday, February 18, 2020

खेतों व राजमार्ग पर घूम रहे टैग लगे मवेशी



हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों की फसल को बर्बाद होने से बचाने के लिए जगह-जगह गौ आश्रय स्थल बनवाए गए लेकिन इन गौ आश्रय स्थल के मवेशी टैग लगे हुए राजमार्ग से लेकर खेतों तक खुलेआम घूम रहे हैं और जिम्मेदार बेखबर हैं


दोपहर लगभग 2:00 बजे के आसपास लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर त्यौरी ताल के पुल के आसपास राज्य मार्ग पर टैग लगे हुए मवेशी टहलते हुए दिखाई पड़े जबकि वहीं पर खेतों में खड़ी किसानों की गेहूं की फसल को क्षति ग्रस्त करते हुए भी कई मवेशी टैग लगे हुए देखे गए आसपास के किसानों ने बताया कि समसपुर गौ आश्रय स्थल के यह मवेशी है और यहां पर अक्सर रात में मवेशी छोड़ दिए जाते हैं जो कि इधर-उधर फसलों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं कुछ मवेशी इधर उधर से चरकर वापस निराश्रित गौ आश्रय स्थल को स्वयं चले जाते हैं जबकि कुछ नहीं पहुंचते वह इधर-उधर टहलते रहते हैं


बहुत ही अहम बात है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिनभर अधिकारियों का आवागमन होता रहता है और यह अन्ना मवेशी टैग लगे हुए राजमार्ग पर टहलते रहते हैं लेकिन किसी भी अधिकारी की नजर इन टैग लगे हुए मवेशियों पर आखिर क्यों नहीं पड़ती इस प्रकार से क्षेत्र में किसानों की खड़ी फसल को बड़े पैमाने पर इन मवेशियों के द्वारा हानि पहुंचाई जा रही है और जिम्मेदार सोए हुए हैं।


 

 



 

No comments:

Post a Comment