Monday, February 17, 2020

खेलें खेल भावना से और अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा उभारें:- जिलाधिकारी



हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)सीएसएन, पीजी कालेज में 17 से 21 फरवरी 2020 तक आयोजित होने वाले वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी एवं कालेज के प्राधिकृत नियत्रंक पुलकित खरे ने शहीद चन्द्र शेखर आजाद की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया और मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यापर्ण करने के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर एनसीसी कैडेड परेड की सलामी ली व गुब्बारे उड़ाये तथा बालक वर्ग की 100 मीटर रेस को हरी झण्डी दिखाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त कालेजों के खेल में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं को खेल के प्रति शपथ दिलाते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेले और अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस पांच दिवसीय क्रीड़ी समारोह में 37 विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ के आयोजन में अपनी प्रतिभा को उभार कर अपनी पहचान बनायें। समारोह में कालेज के प्रचार्य डा0 अनिल कुमार सिंह ने कहा कि कालेज जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कालेज की समस्त प्रकार की समस्याओं, कार्यो एवं व्यवस्थाओं में विशेष सहयोग करने हेतु बधाई दी। इस अवसर पर कालेज प्रबन्धन ने मुख्य अतिथि जिलाधिाकरी, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, अतिरिक्त मजिस्टेट दीपक वर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कियें। समारोह में क्रीड़ा प्रभारी प्रो0 राकेश सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, पत्रकार अभय शंकर गौड़, आलोक श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा खेलों में प्रतिभाग करने वाले 12 कालेज के छात्र/छात्रायें उपस्थित रहीं। क्रीड़ा प्रतियोगिता में गुलाब महाविद्यालय साण्डी, मां भगवती महाविद्यालय बहिपरा, डा0 हरिशंकर मिश्रा महाविद्यालय मलिहामऊ, राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय हरदोई, महावीर प्रसाद महाविद्यालय कामीपुर, जय हनुमान प्रभात महाविद्यालय माधौगंज, अनिल पब्लिक महाविद्यालय सिकन्दरपुर, श्री नरायन सिंह महाविद्यालय करघटा, ग्रामोदय डिग्री कालेज डिघिया, लाला हरीराम गंगादेवी महाविद्यालय कुकुही, लाल महेन्द्र शिवशक्ति महाविद्यालय फरदापुर तथा महिपाल सिंह महाविद्यालय खुमारीपुर के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।


 

 



 

No comments:

Post a Comment