Wednesday, February 5, 2020

खंड विकास अधिकारी के सौतेले व्यवहार से गांव में लगा गंदगी का अंबार

बाराबंकी। के विकासखंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत अमसेरेरूवा टिकरिया के ग्राम प्रधान रंजीत मिश्रा ने खंड विकास अधिकारी सरिता गुप्ता के ऊपर सौतेला व्यवहार का आरोप लगाते हुए गांव में विकास कार्य ना होने का आरोप लगाया है उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी बाराबंकी तथा मुख्य विकास अधिकारी से लेकर अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से लगा चुके हैं लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान आज तक नहीं हुआ उनका कहना है कि खंड विकास अधिकारी सरिता गुप्ता की तरफ से विकास कार्यों की आईडी जनरेट कराने में कमीशन की मांग की जा रही थी जिसको लेकर प्रदर्शन करने के साथ-साथ मोर्चा खोला था जिससे नाराज खंड विकास अधिकारी उनके साथ सौतेला व्यवहार करते हुए उन को नुकसान पहुंचाने का काम करती है उन्होंने कहा कि करीब 15 लाख रुपए कीमत का विकास कार्य करवाया जा चुका है लेकिन खंड विकास अधिकारी की तरफ से पैसा भुगतान नहीं कराया जा रहा है ग्राम प्रधान रंजीत मिश्रा का कहना है कि खंड विकास अधिकारी सरिता गुप्ता उनके साथ सौतेला व्यवहार करने के साथ-साथ उन से दुश्मनी मानने लगी है जिसके चलते गांव में विकास का रुक गया है गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे किसी भी समय गंदगी की चपेट में आकर ग्रामीण बीमार हो सकते हैं।

 

No comments:

Post a Comment