Friday, February 7, 2020

 खामियां मिलने पर जिम्मेदारों को लगाई फटकार।

अमेठी 07 फरवरी 2020, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज तहसील गौरीगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम एसडीएम न्यायालय कक्ष में पहुंचकर लंबित वादों की जानकारी ली तथा 03 वर्ष से अधिक समय से लंबित वादों को 15 दिन के अंदर निर्णय लेते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जो वाद मा. उच्च न्यायालय से निर्धारित अवधि वाले प्रकरण में बिना किसी विलंब के एक सप्ताह में निस्तारित करने के निर्देश दिए, साथ ही जो केस न्यायालय में चल रहे हैं उनकी सूची न्यायालय के बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने राजस्व लिपिक कार्यालय पहुंचकर डाक डिस्पैच रजिस्टर का निरीक्षण कर सही से डाक रिसीव करने व भेजने की सूचना दर्ज करने के निर्देश दिए। संग्रह अभिलेखागार कक्ष में रिकॉर्ड सही से नहीं पाए गए इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए 15 दिन के अंदर रिकॉर्ड सही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने तहसील अभिलेखागार का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार, नायब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

 

 

No comments:

Post a Comment