Tuesday, February 18, 2020

 कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन

कानपुर नगर, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन के प्रान्तीय महामंत्री शहाब सरताज के नेतृत्व में बेसिक शक्षा कर्मचारियों की समस्याओं तथा उनके निस्तारण के सम्बनध में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसका संचालन मो0 परवेज आलम ने किया।
                  बैठक में महामंत्री शहाब सरताने ने कहा कि कर्मचारियों को लीव इनकैशमेंट व लिपिको को विकास खण्ड न भेजा
जाये, उन्होने कहा कि कैशलेश चिकितसा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही बीमा राशि बढाई जाये। कहा कि इसी सम्बन्ध में हाल में ही संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनन्द से लखनऊ जाकर भी मिला था तथा उन्हे 15 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंप समस्याओं पर बिन्दुवार चर्चा की गयी थी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा शीघ्र की कर्मचारियों की समस्याओ के निस्तारण आश्वासन दिया गया है। उन्होने कहा महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा लिपिक संवर्ग से जल्द ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता की  जायेगी। बैठक में शहाब सरताज, तापस मिश्रा, इन्द्रमणि कान्त मिश्रा, गौरव यादव, सुखेन्द्र सिंह यादव, राजेश सिंह, मो0 परवेज आलम, सुधीर  मिश्रा, अमित जायसवाल आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment