Tuesday, February 4, 2020

कर्मचारियों और दलालों की मिलीभगत

कर्मचारियों का कहना है हमारी सूडा से मजबूत पकड है। इस बात को वह सभी लोगो को बता कर वसूली करते है और पैसा नही देने पर नोटिस भी दे देते है।गरीब भागा भागा फिरता है और पैसा देने पर मजबूर हो जाता है।

जिम्मेदारी दो ही कर्मचारियों के पास होने पर दलालों से सांठ गांठ कर जैदपुर में गरीबों को दिए जाने वाले आवासों में खूब हेरा फेरी की गयीं है। 

जिसमें आज भी गरीब आवास से वनचित है। 17 वार्डो मे दर्जनों आवास दे दिए गए। यानी की दलालों ने जिन वार्डो की सेटिंग कर ली वहां दर्जनों आवास भेज दिए। जिस वार्ड की सेटिंग नहीं वहां मुखतार ही आवास दिये गया। 

जिसमें हाल ही में बाराबंकी परियोजना अधिकारी पद पर तैनात किये गए है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई गड़बड़ी की नबज टटोल सकते है।

प्रधानमंत्री आवास योजना मे खूब धांधली हुई है। सरकारी नियमों की अनदेखी कर आवासों आवंटन किया गया है। 

अब देखना है नये परियोजना अधिकारी कहा तक भ्रष्ट कर्मचारियों की जांच करते है और किया दोसियो पर कुछ करते है यह उन्हें अपने गले से लगाते है।

 

 

No comments:

Post a Comment