Wednesday, February 5, 2020

 कलेक्ट्रेट सभागार में सभी स्टेक होल्डर्स को निवेश व्यवस्था का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।

बलरमपुर। शासन एवं जिलाधिकारी, बलरामपुर के निर्देश के अनुपालन में दिनांक 04 फरवरी, 2020 को कलेक्ट्रेट सभागार में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र हर्ष प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सिंगल विण्डो पोर्टल-निवेश मित्र हेतु दिये जाने वाले जिला स्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्टेक होल्डर्स को निवेश व्यवस्था का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्योग बन्धु की टीम  अमित राय व मयंक मृणाल सलाहकार द्वारा प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में जनपद के अधिकारियों एवं जनपद स्तर पर उद्यमियों एवं उद्यमी एसोसियेशन के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग गया। सलाहकार उद्योग बन्धु द्वारा बताया गिया कि निवेश मित्र के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन एवं उसमें दी जाने वाली 20 विभागों की 119 सेवाएं हेतु काॅमन एप्लीकेशन फार्म के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर, लाइसेन्स, अनापत्ति, अनुमति व अनुमोदन प्राप्त किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ईज आॅफ बिजनेस के लिये सिंगल विण्डों-निवेश मित्र पोर्टल प्रारंभ किया गया है।

इस प्रशिक्षण में पर्यावरण विभाग ऊर्जा, अग्निशमन, आवास, नगर विकास, श्रम, स्टाॅम्प एवं रजिस्ट्रेशन, राजस्व, वन रजिस्टर फर्म एण्ड सोसाइटीज, बाॅट-माप, लोक निर्माण, विद्युत विभाग, आबकारी विभाग, खाद्य एवं औषधि विभाग तथा निदेशक एवं आयुक्त उद्योग के जनपद स्तरीय नोडल/तकनीकी अधिकारियों एवं जनपद स्तर पर उद्यमियों एवं उद्यमी एसोसियेशन के प्रतिनिधियों ने भी प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment