Thursday, February 6, 2020

कड़ी मेहनत के बाद निर्भय (उत्तम) सिंह व वीर बहादुर (वीरू) सिंह  ने अपनी मंजिल हासिल कर अपने परिवार का बढ़ाया गौरव




उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले एक नौजवान ने हमारे संवाददाता जितेंद्र सिंह अन्नू से बताई अपनी दास्तान बात करते हुए निर्भय (उत्तम)सिंह की आँखे नम हो गई उन्होंने बताया कि एक विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक एक महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है जो अपने ज्ञान, धैर्य,प्रेम  और सही मार्गदर्शन से उसके जीवन को एक मजबूत आधार प्रदान करता है। ऐसे ही एक शिक्षक स्वर्गीय श्री तेज बहादुर सिंह थे,जिनका निवास स्थान ग्राम/पोस्ट- तिवारीपुर, तहसील- रामस्नेही घाट, भिटरिया, बाराबंकी है।

जिन्होंने अपने अध्यापक होने के दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन किया और अपने छात्रों को ज्ञान के साथ साथ भविष्य के लिए उचित मार्गदर्शन भी दिया। श्री तेज बहादुर सिंह के इकलौते पुत्र हैं-श्री विमल बहादुर सिंह ।

श्री तेज बहादुर सिंह जी चाहते थे कि उनके पुत्र श्री विमल बहादुर सिंह देश की सेवा करने के लिए आर्मी ज्वाइन करें। श्री विमल बहादुर सिंह एक समाजसेवी और एक सफल कृषक हैं जिन्होंने यहीं रहकर  समाज की सेवा करने के उद्देश्य से समाज सेवा का रास्ता चुना।

श्री विमल बहादुर सिंह के दो पुत्र हैं । वीर बहादुर सिंह (वीरू) और निर्भय सिंह(उत्तम)। विमल बहादुर अपने आपको आपको सौभाग्यशाली मानते है उनका कहना है कि मुझे गर्व है अपने दोनों बेटों पर मेरे दोनों बेटे एक साथ आर्मी में नौकरी ली है आज मेरे दोनों बेटे देश की सुरच्छा के लिए घर से दूर रहते है कि साल से मेरे दोनों बेटे एक दूसरे से बहोत कम मिल पाते है क्योंकि दोनों को एक साथ बहोत कम छुट्टीयां  मिलती है लेकिन मुझे नाज है ऐसे बेटो पर जो देश की सेवा में अपना जीवन वक़्त दे रहे है,मेरा छोटा बेटा  निर्भय सिंह(उत्तम) जो पंजाब के पठानकोट में देश की रच्छा हेतु कार्यरत है वही मेरा बड़ा बेटा वीर बहादुर सिंह(वीरू) जो जम्मूकश्मीर में देश की रच्छा के लिए कार्यरत रत है जिन्होंने देश सेवा करने औरअपने बाबा जी की इच्छा को पूरा करने के उद्देश्य से आर्मी ज्वाइन की। कड़ी मेहनत और अपने लक्ष्य को पाने के मजबूत इरादों के दम पर दोनों भाई एक ही दिन आर्मी में से सेलेक्ट हुए और बीते पांच सालों से ये अपने देश की सेवा और अपने परिवार के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा कर रहे हैं।।


 

 



 

No comments:

Post a Comment