Saturday, February 15, 2020

कार्य की धीमी प्रगति पर जताई कड़ी नाराजगी।

अमेठी 15 फरवरी  2020, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज ब्लॉक सिंहपुर के ग्राम जियापुर में निर्माणाधीन सद्भाव मण्डप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि 01 जनवरी  2020 से निर्माण कार्य प्रारंभ है, परंतु निर्माण कार्य बहुत ही धीमी प्रगति से चल रहा है। अभी तक  बाउंड्री निर्माण का कार्य भी अधूरा है, निर्माण कार्य में मौके पर मजदूर  कार्य कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जूनियर इंजीनियर व ठेकेदार को समय सीमा के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में प्रयुक्त हो रही सामग्री की जांच की, जिसपर उन्होंने ठेकेदार को चेतावनी  देते हुये कहा की  निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता छम्य नहीं की जाएगी।  निर्माण कार्य में प्रयुक्त हो रही सामान की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें। अनियमित अथवा गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर सम्बंधित के विरूध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कार्यदायी संस्था को तय समय-सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन सद्भाव मण्डप  का निर्माण 02.34 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री जन विकास योजना द्वारा कराया जा रहा है।  जिसमें स्टेज, मल्टी पर्पज हाल, किचन, बारात घर व शौचालय  का निर्माण किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था के जूनियर इंजीनियर  सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

 

 

No comments:

Post a Comment