Tuesday, February 4, 2020

कार्रवाई ना होने से अधिकारी वह कर्मचारी हैं मायूस






बिजनौर।नजीबाबाद(इन्तेजार मंसुरी) बीते दिन एक मामला प्रकाश में आया था जो तहसील के पूर्ति कार्यालय से जुड़ा हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार 1/2/20/20 को समय लगभग 2:30 पर एक अमानत नाम युवक आरटीआई के संबंध में नजीबाबाद के पूर्ति कार्यालय में गया था और पूर्ति निरीक्षक योगेश कुमार वह पूर्ति निरीक्षक आदित्य त्यागी पर दबाव बना रहा था के तत्काल आरटीआई उपलब्ध कराई जाए श्री योगेश कुमार पूर्ति निरीक्षक ने बताया के ऐसा ना होने पर अमानत नाम युवक ने पूर्ति निरीक्षक के साथ अभद्र व्यवहार किया था और लड़ने भिड़ने पर उतारू हो गया था प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने सरकारी फाइलें भी इधर उधर कर दी थी और सरकारी काम में बाधा डालने का भी युवक पर आरोप लगा था जिसकी जानकारी पूर्ति निरीक्षक योगेश कुमार ने एक प्रार्थनापत्र देकर नजीबाबाद कोतवाली थाना से कार्रवाई की मांग की थी लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद भी युवक पर कोई कार्यवाही ना होने से पूर्ति कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उदास है पूर्ति निरीक्षक योगेश कुमार व पूर्ति निदेशक आदित्य त्यागी और कार्यालय के कर्मचारियों में एक भय का माहौल बना हुआ है और कार्यालय में उपस्थित अधिकारी वह कर्मचारी का कहना है कि अमानत युवक द्वारा हमारे मान सम्मान को भी ठेस पहुंचाई गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना इंचार्ज श्री संजय पांचाल जी का कहना है के मामला जलालाबाद चौकी को सौंप दिया गया है मामले की जांच चल रही है जांच पूरी होते ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी


 

 



 



No comments:

Post a Comment