Friday, February 7, 2020

कांग्रेस एम एल सी दीपक सिंह ने टि्वटर के जरिए भाजपा पर निशाना साधा 

इस समय यूपी के अमेठी से बड़ी खबर आ रही है जहां दिल्ली चुनाव में भाजपा द्वारा दो रुपए किलो आटा देने के वादे पर कांग्रेस एम एल सी दीपक सिंह ने टि्वटर के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है साथ ही दो रुपए किलो आटा देने के वादे को जुमला करार दिया।

बताते चलें लोकसभा चुनाव के दौरान वर्तमान केन्द्रीय मंत्री स्मृति ज़ुबिन इरानी द्वारा अमेठी की जनता से चुनाव जीतने के बाद अमेठी में तेरह रुपए किलो चीनी देने का वादा किया था साथ ही इसे अमेठी की जनता को मोदी का संदेश बताया था लेकिन चुनाव जीतने के बाद आज तक अमेठी में चीनी तेरह रुपए किलो नहीं हुई। कांग्रेस एम एल सी दीपक सिंह ने टि्वटर पर लिखा कि 'दिल्ली वालों सुना है आपको भाजपा दो रुपए किलो आंटा देने का वादा कर रही है, अमेठी में भी तेरह रुपए किलो चीनी देने का झांसा दिया था, पर न मिला है न ही मिलने की उम्मीद है, उल्टे चीनी मिलना बंद हो गई है"।

कोई दो रुपए किलो आंटे का भाषण करे तो पूछिएगा अमेठी में चीनी का क्या भाव है.?

 

 

 

No comments:

Post a Comment