दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो,रामपुर- आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया लंबे समय से विवाद और मुकदमों से घिरी जौहर यूनिवर्सिटी की दीवार पर गुरुवार दोपहर बुलडोजर चला दिया गया। चकरोड प्रकरण में तीन थानों की फोर्स ने मिलकर आज 17 बीघा जमीन पर बनी तीन मीटर दीवार को तोड़कर रास्ता बनवाया। मालूम हो कि चकरोड की 17 बीघा जमीन पर बने निर्माण को हटाने के लिए विश्वविद्यालय को प्रशासन की ओर से पहले ही नोटिस दिया जा चुका है। इसके बावजूद जौहर यूनिवर्सिटी की तरफ से निर्माण नहीं हटाया गया, जिसके बाद अब कार्रवाई की गई। बता दें कि चकरोड की 17 बीघा जमीन जौहर ट्रस्ट ने विनिमय के आधार पर ली थी। इसके बाद राजस्व परिषद ने विनिमय को रद्द कर दिया था और प्रशासन ने जमीन पर कब्जा कर यूनिवर्सिटी को नोटिस भेजा था चकरोड की जमीन की अदला-बदली करना भी गलत है।
No comments:
Post a Comment