Saturday, February 1, 2020

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस पर सुनी शिकायतें



हरदोई। बघौली में स्थित थाना परिसर में आज समाधान दिवस के मौके पर जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आए हुए फरियादियों की फरियाद को सुना और उनके निस्तारण के आदेश दिए  बताते चलें कि शनिवार को प्रत्येक थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है आज समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बघौली थाना परिसर पहुंचकर वहां पर शिकायतों को सुना और उनका निस्तारण करवाया तथा कुछ शिकायतों का निस्तारण करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए   गदनपुर गांव में 3 हेक्टेयर ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा की शिकायत को लेकर एंटी भू माफिया अभियान के तहत हरी भरी लहलहाती हुई गेहूं की फसल को मौके पर ट्रैक्टर से जुतवाकर कब्जा मुक्त कराया गया बताया जा रहा है कि इस 3 हेक्टेयर भूमि पर कई दबंग ग्रामीणों का कब्जा था जिसको लेकर लगातार शिकायतें की जा रही थी जिसका आज मौके पर निस्तारण किया गया जिलाधिकारी पुलकित खरे ने समाधान दिवस में आई हुई समस्याओं को सुनने के बाद शिकायतों को त्वरित निस्तारण हेतु समाधान दिवस का समय समाप्त होते ही पुलिस बल एवं राजस्व विभाग के लेखपाल कानूनगो आदि टीम बनाकर गांवों को जायें और समस्याओं का निस्तारण करें


 

 



 

No comments:

Post a Comment