निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किया जिसमें 47 बच्चों का नामांकन पाया जिसमें से कुल 33 बच्चे उपस्थित पाए गए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मध्यान भोजन पंजिका का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने त्रुटि पाई जिसकी जांच करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने रसोईघर, साफ-सफाई पेंटिंग व शौचालय का निरीक्षण किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बच्चों, अध्यापकों से शिक्षण कार्य व मध्यान्ह भोजन की जानकारी ली साथ ही जिलाधिकारी ने बच्चों से स्कूल ड्रेस, जूता-मोजा व किताबों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र व छात्राओं से हिंदी की किताब पढने को कहा, पहाड़ा सुना व गुणा का सवाल भी दिया। जिसका बच्चों ने सही सही उत्तर दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु बिस्कुट का वितरण कराया। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान, शिक्षामित्र, रसोईया सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment