Thursday, February 20, 2020

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डीएलआरसी की समीक्षा बैठक


दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डीएलआरसी की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने विभिन्न बैंकों द्वारा कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने में लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए माह के अन्त तक भारी संख्या में किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत लाभार्थी कृषक किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्राप्त करने के लिए पात्र निर्धारित किए गए है। उन्होंने कहा कि पशुपालन, मत्स्यपालन एवं कृषि से जुड़े अन्य कार्यों के लिए किसानों की आर्थिक जरूरतों की पूर्ति को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा यह ऋण सुविधा प्रदान की जाती है जिसमें कार्ड धारक को रुपे कार्ड जारी होने पर 01 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा भी प्रदान किया जाता है। सभी बैंक प्रबन्धक सरकार की योजनाओं के महत्व को समझें तथा यह सुनिश्चित करें कि उनके क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।उन्होंने उपायुक्त उद्योग एवं बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 28 फरवरी 2020 को वृहद ऋण मेले का आयोजन कराकर भारी संख्या में ई-रिक्शा सहित अन्य ऋण योजनाओं के अन्तर्गत भारी संख्या में ऋण उपलब्ध करायें।

 


No comments:

Post a Comment