Thursday, February 13, 2020

जिला अधिकारी के औचक निरीक्षण से सभी अधिकारी रहे सहमे ,खामियां पाने वालों को लगाई फटकार



संडीला/हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) कोथावां व बेनीगंज नगर की सरहद पर कदम रखते ही जिलाधिकारी गौशाला निरीक्षण कर कोतवाली जांच के साथ परिक्रमा मार्गो की भी जांची हकीकत का जायजा लिया।
बताते चले कि जिलाधिकारी पुलिकित खरे ने नगर की सीमा पर पहुचते ही नवनिर्मित कराये जा रहे कान्हा गौशाला की हकीकत जांचते हुए कहा कि गौशाला खामियों को जल्द से जल्द पूर्ण कर इसका संचालन करने के दिशा निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिया । इसके बाद गांधी इण्टर कालेज पहुच कर बोर्ड परीक्षाओं के बारे में प्रधानाचार्य से पूछताछ कर सी सी टीवी कैमरों को ठीक तरह से संचालित करने को कहा। ततपश्चात नगर कोतवाली में अभिलेखों के साथ कम्प्यूटर कक्ष जांचने के साथ कई मुकदमो व अभियुक्तों के बारे में जानकारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुबंशी से लेकर बस स्टाफ पर स्थिति बी आर सी के पास नगर पंचायत द्वारा निर्माण कराये जा रहे शौचालय का निरीक्षण किया।यहाँ से सीधे परिक्रमा पड़ाव स्थल  हरैया को प्रस्थान कर गए। इस दौरान रास्ते मे पड़ने वाले हत्याहरण तीर्थ स्थल का भी जायजा लिया। आगामी होने वाली चौरासी कोसीय परिक्रमा के हरदोई जनपद में पड़ने वाले कुल चार पड़ाव स्थल है जब कि शेष  सीतापुर जनपद के है।हरैया, नगवा कोथावां, गिरधर पुर उमरारी, साखिन गोपालपुर पड़ावो की खस्ताहाल मार्गो का निरीक्षण कर पी डब्लू डी के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दी कि इस जिले में परिक्रमा प्रवेश होने से पूर्व यहाँ का परिक्रमा मार्ग दुरुस्त होना चाहिए। वही पर परिक्रमा के दौरान शारदा नहर ब्रांच सण्डीला के समीप क्रमशः नगवा उमरारी आदि दो पड़ाव स्थल है। परिक्रमा के दौरान इस नहर में पानी न होने पर परिक्रमार्थियों को काफी दिक्कतें होती हैं जिला अधिकारी ने इसके लिये नहर विभाग के अधिकारियों को इसमें परिक्रमा के दौरान पानी का बहाव रहने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। यहां का जायजा लेने के उपरांत जिला अधिकारी यहां से सीधे अगले पड़ाव स्थल ग्राम साखीन गोपालपुर के लिए रवाना हो गए


 

 



 

No comments:

Post a Comment