सुंदर सा प्यारा रिश्ता होता,
जीवन भर साथ निभाते हैं।
सुख दुःख में हम साथ रहें,
जीवन साथी कहलाते हैं।।
इक प्यारा जीवन साथी हो,
जीवन ख़ूब सुंदर लगता है।
एक दूजे से प्रीत करें हम,
जीवन में फूल खिलता है।।
प्रतिकूल भले परिस्थितियां,
साथ हमारा कभी न छूटे।
पति पत्नी का रिश्ता पवित्र,
आजीवन यह कभी न टूटे।।
सब की अभिलाषा होती,
जीवन साथी अच्छा ही हो।
पवित्रता से बँधी यह डोर,
कभी नहीं यह कच्चा हो।।
साथी को देना ही चाहिए,
हमको पूरा पूरा सम्मान।
सर्व समाज में बात चले,
साथी का करें गुणगान।।
सच बोले जीवन साथी से,
उस पर करें पूर्ण विश्वास।
मुश्किल वक़्त में भी हम,
साथी से नहीं हो निराश।।
कर्तव्य हमारा भी बनता है,
जीवन साथी का ध्यान रखें।
उस पर पूरा ही एतबार करें,
जीवन का सुंदर स्वाद चखें।।
जीवन साथी को प्यार करें,
पूरा जीवन होगा ही सुखद।
कष्ट उसे यदि देंगे कभी हम,
जीवन सदा होगा ही दुःखद।।
No comments:
Post a Comment