Wednesday, February 5, 2020

जौहर विश्वविद्यालय मार्ग पर बनी 4 किलोमीटर अनाधिकृत दीवार आजम खां के जुल्मों की याद दिलाती है - मुस्तफा हुसैन

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-किसान सेवा सहकारी समिति के चैयरमेन एवं पूर्व मन्त्री हाजी निसार हुसैन के पुत्र मुस्तफा हुसैन के नेतृत्व में आज अलीगंज बेनजीर व शौकतनगर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और जौहर विश्वविद्यालय के सामने बेनजीर-शौकतनगर के गरीबों के घरो के आगे बनी अनाधिकृत दीवार को हटाये जाने की मांग की। उन्होने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आजम खाॅ पर आरोप लगाया कि स0पा0 सरकार में उनके घरो के आगे जबरन दीवार बना कर दरवाजे बन्द कर दिये गये।मुस्तफा हुसैन ने आरोप लगाया कि स0पा0 सरकार में कैबिनेट मन्त्री रहे मौ0 आजम खाॅ ने शासन व प्रशासन के माध्यम से जौहर विश्वविद्यालय को बनाने के लिये गरीब किसानों पर जुल्म ढाये। उन्होनें अंग्रेज़ों से प्ररेणा लेते हुये नियमविरूद्व तरीके से जौहर विश्वविद्यलय मार्ग पर ग्राम बेनजीर, शौकतनगर, आलियागंज, सिंगनखेड़ा के गरीबो के घरो, दुकानो, स्कूल व खेतो के रास्तों के आगे लोक निर्माण विभाग द्वारा अनाधिकृत 4 किलोमीटर लम्बी दीवार बनवाकर दरबाजे व रास्ते बन्द कर दिये, जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गो तथा महिलाओं को दीवार कूद कर आना जाना पड़ता है।ज्ञापन में यह भी अवगत कराया गया है कि रामपुर से जौहर विश्वविद्यालय मार्ग पर सरकारी नहर के दोनो ओर 4 कि0मी0 लम्बी डामर रोड डाली गई है। इस रोड पर ग्राम शौकतनगर, अलीगंज बेनजीर, आलियागंज व सिंगनखेड़ा आदि के सामने आबादी वाली एक साइड पर अनाधिकृत 4 फीट ऊंची, 4 कि0मी0 लम्बी दीवार बनाई गई है, जिससे गांवो में 25-30 वर्ष से रहने वाले गरीबों के घरो, दुकानो व कृष्णा पब्लिक स्कूल के दरबाजे व रास्ते बन्द हो गये। इस रोड पर दीवार बनाने का एक मात्र उद्देश्य तत्कालीन मन्त्री मौ0 आजम खाॅ को निजी लाभ पहुचाने की दृष्टि से जौहर विश्वविद्यालय को लाभ पहॅुचाना और गरीबों पर जुल्म ढाना था। इसके विरोध में जब-जब स्थानीय ग्रामीणों ने आवाज उठाई, तो लोगो को फर्जी मुकदमों में जेल भिजवा दिया गया। जिस कारण आज भी वहाॅ के ग्रामीणों में मौ0 आजम खाॅ का डर व खौफ कायम है।इस मौके पर बेनजीर के ग्राम प्रधान सीताराम, मो. इशाक, बाबू शराफत, जसवीर सिंह, मौ0 यासीन, नेपाल सिंह, नरेश सिंह, विजय सिंह, शेर सिंह, अलताफ, फिरासत अली, लियाकत अली, शरीफ, गौहर अली, जमील, गामा, हसरत अली, इबने अली, अफसर, सोमपाल, बलधारी, शाहनवाज, रियासत शाह, गुल मोहम्मद, महेश, नासिर अली, शफीक अहमद, मनीराम, शिव कुमार, रहमत अली, साबिर आदि लोग मुख्य रूप से थे।

 

No comments:

Post a Comment