सण्डीला/हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)नगर पंचायत बेनीगंज के नई बस्ती बड़ी बाजार स्थित पशु चिकित्सालय द्वारा उपयोग में लाई जा रही बिल्डिंग अत्यधिक जर्जर हो चुकी है जिस पर आला अधिकारियों की ना तो नजर है और ना ही शासन की तरफ से नई बिल्डिंग बनाने को लेकर कोई प्रशासनिक फरमान चिकित्सा उपलब्ध करा रहे उपस्थित चिकित्सक राम प्रकाश ने बताया कि मुझे कस्बा बेनीगंज चिकित्सालय में तैनात हुए लगभग 15 वर्ष हो चुके है जबकि भवन को पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय हरिद्वारी लाल द्वारा डोनेशन रूप में देकर सन, 1983 के आसपास निर्मित कराया गया था जबकि वर्तमान समय में उनकी संपत्ति का मालिकाना हक सुरेंद्रनाथ तिवारी पुत्र स्वर्गीय रामस्वरुप तिवारी कृष्णा नगर बेनीगंज का है मानक के विपरीत निर्मित कराए गए इस भवन की स्थिति अब काफी जर्जर हो चुकी है इसका कारण बीच में इसकी मरम्मत न कराया जाना अनदेखी किया जाना रहा है यहां के चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों ने इस जर्जर इमारत के बाबत मुख्य पाशु चिकित्सा अधिकारी को ही कई बार वाकिफ करा चुके हैं किंतु अभी तक व्यवस्थाएं जस की तस बनी हुई हैं जबकि इसके नीचे बैठने वाले सभी कर्मचारी डॉक्टरों को बरसात के सीजन भय बना रहता है कि कहीं छति ग्रस्त भवन भर भरा कर जमीन में गिर ना जाए और किसी के साथ किसी प्रकार का कोई अप्रिय हादसा न हो जाए बार-बार कहने के बावजूद भी पशु चिकित्सा अधिकारी हरदोई मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई इसे बराबर नजर अंदाज करते चले आ रहे हैं जबकि विकासखंड कोथावां के जर्जर भवन को निर्मित कराए जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया जा चुका है इस पर चिकित्सालय बेनीगंज की स्थिति असमंजस की है कि यह भवन भी बेकार घोषित कर दिया गया है कि नहीं और इसके स्थान पर नया भवन निर्मित कराया जाएगा कि नहीं यहां के कार्यरत चिकित्सक इस जर्जर भवन को लेकर हमेशा भयभीत रहते है।।
No comments:
Post a Comment