कछौना (हरदोई)।( अयोध्या टाइम्स) कस्बे के गाजू रोड पर कलश यात्रा के साथ साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आरम्भ कथा व्यास परम पूज्य सल्दीप क्रष्ण भारद्वाज के द्वारा किया गया।
सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आरम्भ 14 फरवरी शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ की गयी। कलश यात्रा की शुरआत कथा स्थल स्थान गाजू रोड से लेकर बालामऊ स्टेशन पर स्थित दुर्गा मन्दिर तक पूरे हर्षोल्लास के साथ निकाली गयी। कलश यात्रा के पश्च्यात मथुरा वृंदावन से आये कथा व्यास परम पूज्य सल्दीप क्रष्ण भारद्वाज के मुख से कथा की शुरुआत की गयी। आयोजक तिलक चंद्र राठौर, राकेश कुमार राठौर ने बताया कि सप्त दिवसीय कथा 14 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक प्रातः 11 से 2 व सायंकाल 7 से 10 बजे तक होगी। 21 फरवरी को पूर्णाहुति एवं भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ अजय राठौर, राज कुमार राठौर नवनीत मौर्य अंकित गुप्ता विवेक राठौर सहित काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment