Thursday, February 6, 2020

हाथ-पैर कटे दिव्यांगों के चिन्हीकरण शिविर तहसील एवं ब्लाक स्तर पर आयोजित होगें:-जिलाधिकारी





हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा जनपद के हाथ-पैर कटे दिव्यांगजनों के कृत्रिम हाथ-पैर लगाये जाने हेतु समस्त तहसील एवं विकास खण्डों पर
चिन्हीकरण शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि 15 फरवरी 2020 को ब्लाक सण्डीला, कोथावां, बेंहदर, भरावन व कछौना में, 17 फरवरी को तहसील सण्डीला, ब्लाक बिलग्राम, साण्डी, माधौगंज व मल्लावां में, 18 फरवरी को तहसील बिलग्राम, ब्लाक हरपालपुर, भरखनी, शाहाबाद व तहसील सवायजपुर में, 19 फरवरी को ब्लाक टोडरपुर, पिहानी, हरियावां, बावन व तहसील शाहाबाद में तथा 20 फरवरी 2020 को ब्लाक टड़ियावां, सुरसा, अहिरोरी एवं तहसील सदर परिसर में दिव्यांगजन चिन्हीकरण शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगरीय निकायों को निर्देश दिये है कि शिविरों के सफल आयोजन हेतु अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार कराये तथा एचएचडब्लू केयर प्रोडक्ट प्रा0लि0, इन्दौर की टीम तथा दिव्यांगजन विभाग के कर्मचारियों के बैठने हेतु व्यवस्था करायें तथा अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को शिविर का लाभ दिलाने हेतु अपने अधीनस्थ कर्मचारियांे की डियूटी लगाना सुनिश्चित करें।


 

 



 



No comments:

Post a Comment