Monday, February 3, 2020

 हाॅस्टल में रहने वाले छात्र ने लगायी फांसी

कानपुर नगर, थाना नवाबंगज क्षेत्र के विकास नगर इलाके में स्थित जुगल देवी सरस्वती शिशु वाटिका विधालय की एक कक्षा में  सोमवार को एक छात्र का शव फांसी में झूलता मिलने के बाद स्कूल में सनसनी फैल गयी। स्कूल में बने छात्रावास के छात्र भी इस  घटना की जानकारी के बाद भयभीत हो गये। मृतक छात्र स्कूल के ही हाॅस्टल में रहकर वहां पढाई कर रहा था। सूचना पाकर जहां  मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पडताल शुरू की वहीं मृतक छात्र के परिजनो ने हत्या की आशंका जताई है।
                    गोडा निवासी तथा प्राइमरी स्कूल के शिक्षक कामता प्रसाद का पुत्र आशुतोष कुमार कानपुर के विकास नगर क्षेत्र में स्थित  सीबीएसई बोड से जुगल देवी सरस्वती स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था। बताया जाता है कि उसकी माता का निधन हो चुका है ओर वह  स्कूल के ही हास्टल में रहकर पढाई कर रहा था। सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे जब स्कूल खुला तो वहां मौजूद स्कूल का चपराी  क्लास खोलने के लिए दूसरी मंजिल पर गया औरजैसे ही कमरा नं0 22 में पहुंचा तो उसकी चीख निकल गयी। उसने तत्काल घटना की  जानकारी स्कूल प्र बन्धक को दी वहीं सूचना पर हाॅस्टल के सभी छात्र सहम गये। सूचना पाकर शिक्षक भी मौके पर पहुंच गये और पुलिस   को सूचना दी। मौके पर पहुंची फाॅरेंसिक टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फिंगर प्रिंट व साक्ष्य एकत्र किये। बताया जाता है कि यह कमरा  26 जनवरी से बंद है। पुलिस द्वारा हाॅस्टल वार्डन से पूंछतांछ की गयी वहीं किसी प्रकार का अभी तक कोई सुसाइट नोट नही मिला। सीसीटीवी   फुटेज में सात सवा नौ बजे आशुतोष गैलरी में टहलता देखा गया। फिलहाल उसके परिजनो ने हत्या की आशंका व्यक्त की है वहीं पुलिस प्रथम
दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि उन्हे कुछ छात्रो ने बताया था कि आशुतोश कुछ दिनो से रस्सी  का इंतजाम कर रहा था वहीं आशुतोष के साथ रहने वाले छात्र पवन ने बताया कि रात में वह अपने बेड पर सो गया था लेकिन सुबह वह  अपने बिस्तर पर नही था इस बात की उसने वार्ड जीवन कुमार को भी जानकारी दी थी। फिलहाल पुलिस द्वारा जांच-पडताल की जा रही है।


No comments:

Post a Comment