बघौली /हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्मी गांव में हुई घरेलू हिंसा को लेकर बघौली थाना पर प्रार्थना पत्र दिया गया मामला को संज्ञान में लेते हुए बघौली पुलिस ने बघौली थाना पर पंजीकृत मु0अ0स0- 370/19 धारा 498A/304B भादवि0 व 3/4 डीपी एक्ट के अभियुक्त संतराम पुत्र हीरालाल व दीपकुमार पुत्र संतराम निवासी ग्राम आर्मी थाना बघौली को थाना बघौली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।
No comments:
Post a Comment