Thursday, February 20, 2020

गौसगंज में डीएम के निर्देश पर चकरोड भू माफियाओं पर चला चाबुक



कछौना /हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)जिलाधिकारी के निर्देश पर चकरोड भूमाफियाओं के खिलाफ चला विशेष अभियान, ग्राम गौसगंज में 2297 चकरोड को भूमाफियाओं द्वारा फैलाये अतिक्रमण से मुक्त कराया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार गौसगंज क्षेत्र के किसानों के द्वारा चकरोड पर कब्जा कर खेती की जा रही थी जिससे आने जाने वाले अन्य किसानों को काफी मुश्किल हो रही थी जिससे आए दिन आपस में किसानों का वाद विवाद हुआ करता था जिसकी शिकायत कई ग्रामीणों ने मिलकर जिला अधिकारी से की मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने एंटी भू माफिया के तहत कार्यवाही करने का आदेश किया जिसमें गौसगंज क्षेत्र में लगभग 2297 चकरोड पर कब्जा था जिन पर मौके पर पहुंचकर उसकी नाप कर सभी चकरोड कब्जा मुक्त करा कर ग्रामीणों के आवागमन के लिए खुलवा दिए गए इससे ग्रामीणों को मिली राहत, चकों तक आवागमन में नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी।


 

 



 

No comments:

Post a Comment