Wednesday, February 12, 2020

दिल्ली आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने में जुटी भाकियू




 भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय आवाहन पर 18 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाली भारतीय किसान यूनियन महापंचायत को सफल बनाने के लिए भारतीय पदाधिकारियों ने कमर कस ली है 

 ग्राम कोटवा धाम में भाकियू पंचायत को सम्बोधित करते हुए  मंडल उपाध्यक्ष निसार  मेहंदी ने कहा कि 18 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर  पर चौधरी टिकैत की आगुवाई मे होने वाला प्रदर्शन ऐतिहासिक प्रदर्शन होगा ,वर्तमान  सरकार है किसानों के विषय पर गंभीर नहीं है हिंदू- मुसलमान जैसे मुद्दों पर जनता को भड़का कर शासन सुख भोग रहे हैं, जबकि देश का किसान आर्थिक तंगी के संकट से जूझ रहा है ,बेमौसम बरसात के कारण किसानों की गेहूं की फसलें चौपट हो गई जिसका कोई सर्वे प्रशासन द्वारा नहीं कराया गया, प्रधानमंत्री सम्मान योजना में विभागीय लापरवाही के कारण किसानों के खातों में पैसा नहीं पहुंच रहा है  सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करती है,एक व्यक्ति की आय दुगनी होने से किसानों की आय दुगनी नही होगी, इसका मुंहतोड़ जवाब 18 मार्च को जंतर मंतर से सरकार से मांगा जाएगा, ।

 मेहंदी ने किसानों ने  आगे कहा कि जनपद में बिजली विभाग द्वारा सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन बांटने में बड़ा घोटाला किया गया है,विधुत मंत्री दावा करते हैं कि प्रदेश मे दो करोड़ साठ लाख एल ई डी  बल्ब बाटें गयें है ,जबकि इसकी जमीनी हकीकत कुछ और है उपभोक्ताओं से पूछो तो किसी को एक भी बल्ब नहीं मिला है,जनपद का भ्रष्ट कृषि विभाग किसानों के लिए आने वाले कृषि यंत्रों को खास लोगों को दे रहा है ,जिसको लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा । 

पंचायत को किसान नेता रामबरन वर्मा,उमेश लाला ,सनद वर्मा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा ,राम तीरथ यादव ,राधेश्याम रावत ,रोशन लाल, मोहम्मद इस्माइल,  रामफेर नन्काऊ, रमाकांत यादव, विश्राम यादव, शिवचंद शाहू,बरसाती लाल, यादव, मोहम्मद साईद ,जितेन्द्र  कुमार ,नूरुल हसन, दरगाही खान,श्रीराम, आदि ने सम्बोधित किया  ,


 

 



 

No comments:

Post a Comment