Sunday, February 9, 2020

डिजिटल इंडिया को धन्यवाद देते लोग



संडीला/हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) भारत सरकार का डिजिटल इंडिया संपूर्ण भारत को बनाने का सपना साकार होता दिख रहा है।
सभी को बताते चलें कि नगर पंचायत बेनीगंज में बैंकों की उदासीनता हीला हवाली के चलते तत्काल पैसे के लेनदेन को लेकर भटक रहे फरियादियों की समस्याएं दूर होती दिख रही है नगर बेनीगंज बस स्टॉप के आसपास स्टेट बैंक एटीएम बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लगाया गया एटीएम आए दिन खराब होने के चलते लगभग बंद ही हो गए इसी कड़ी को जोड़ते हुए नगर क्षेत्र वासियों राहगीरों आदि की दिक्कतों पर ध्यान केंद्रित करते हुए नगर के अखिलेश वैश्य ने अपने ही मकान के नीचे हिस्से में दो एटीएम मशीनो को स्थापित कराया जिसमें इंडिया १- हाईटच आदि के नाम से दोनों एटीएम बहुत ही बेहतर सेवा दे रहे हैं समाचार लिखे जाते समय एटीएम मशीन का उपयोग कर रहे आशीष चित्रांशी दिलीप बैश्य आदि ने बताया कि यहां पर हमेशा पैसा निकालने वालों की भीड़ लगी रहती है इस एटीएम मशीन के स्थापित होने से हम सभी को बहुत ही आसानी से पैसे मिल जाते हैं हम सब बहुत प्रसन्न हैं वहीं लगातार जरूरतमंद पैसे निकालते अपने अपने एटीएम का उपयोग करते देखे जा सकते हैं जिससे आम जनमानस आवागमन करने वाले राहगीरों के बीच खुशी का माहौल देखने को मिला।।


 

 



 

No comments:

Post a Comment