पाली(हरदोई)- (अयोध्या टाइम्स)बुधवार को नगर से सटे भगवन्तपुर में स्थित पैराडाइज़ पब्लिक स्कूल का चौथा वार्षिकोत्सव स्थानीय वीर मैरिज लॉन में बड़ी धूमधाम मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर के पूर्व चेयरमैन कमलाकांत बाजपेयी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माँ शारदे के चित्र पर पुष्पार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमलाकांत बाजपेयी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आती हैं और बच्ची के अंदर छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है उन्होंने आगे कहा कि पैराडाइज पब्लिक स्कूल का क्षेत्र में आधुनिक शिक्षा में बड़ा योगदान रहा हैं।
वार्षिकोत्सव के दौरान सीएए को लेकर भाषण
प्रायियोगिता,भरतनाट्यम, देशगीत के साथ साथ, भजन, नाटक और अन्य कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसे देख बहाँ पर मौजूद लोगों के हाथ तालियां बजाने को मजबूर हो उठे कार्यक्रम के अंत मे प्रतिभागी एवं मेधावी बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसमें पाली थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह व ज्ञानप्रकाश गुप्ता सहित नगर के गणमान्य व्यतियों द्वारा पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर प्रबन्धक रेनू गुप्ता,आयोजक मायाप्रकाश गुप्ता ,गणेश दीक्षित ,प्रीति पांडेय
अंकित,अरविंद मिश्रा, अजीत गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment