Sunday, February 9, 2020

धड़ल्ले से चल रही है अवैध आरा मशीनें कोयला भट्ठियां



संडीला/हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)नगर क्षेत्र बेनीगंज के आसपास बेलहईया रोड ब्लाक कोथावां अंतर्गत अटिया मझिगवां आदि जगहों पर धड़ल्ले से चल रही अवैध आरा मशीनें जिनके बारे में ना तो आला अधिकारी समय से संज्ञान लेते हैं और ना ही कभी विजिट कर अवैध आरा मशीनों भट्ठियों का संचालन करने वाले मालिकों पर कोई जुर्माना ठोस कार्यवाही आदि का प्रावधान समुचित रूप से किया जा रहा है वहीं सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार वन विभाग अधिकारीयों लोकल जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से वसूली कर इन आरा मशीनों भट्ठियों का संचालन कराया जा रहा है! आपको बताते चलें कि बेनीगंज नगर क्षेत्र में जिम्मेदारी संभाल रहे वन विभाग रेंजर रामचंद्र कुमार कछौना से हुई फोन पर वार्ता अनुसार उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा वृक्षारोपण कार्य हम लोगों को सौंपा गया है जिसके तहत हम लोग नए पौधों को लगवाने का कार्य बड़े ही जोर-शोर से कर रहे हैं समय का अभाव है क्योंकि मुख्यमंत्री जी के निर्देशों का पालन करना हमारा कर्तव्य है उन्होंने बताया कि मैं खुद दुखी हूं कि मेरे ही विभाग के कुछ कर्मचारी अपनी अपनी जेभ,गर्म करने में लगे हुए हैं पर समय के अभाव के चलते मैं ऐसे कर्मचारियों और अवैध रूप से चल रही आरा मशीनों भट्ठियों पर कार्यवाही करने में असमर्थ हूं जैसे ही समय निकलता है मैं इन सभी पर समुचित रूप से इमानदारी पूर्वक कार्यवाही करूंगा!!


 

 



 

No comments:

Post a Comment