Monday, February 17, 2020

देश में मिले सम्मान को बनाये रखने के लिए प्रतिवर्ष साण्डी पक्षी महोत्सव का आयोजन किया जायें:-खरे



हरदोई  ।(अयोध्या टाइम्स)14 से 16 फरवरी 2020 तक भव्य रूप में आयोजित तृतीय साण्डी पक्षी महोत्सव 2020 के विगत 16 फरवरी 2020 के समापन अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने निबन्ध, रंगोली, प्रकृतिक, अवलोकन चित्रण एवं वर्णन, फोटोग्राफी, फैन्सी डेस, नाटक, गीत एवं नृत्य आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जुनियर एवं सीनियर वर्ग के बालक/बालिकाओं, साण्डी पक्षी महोत्सव को सफल बनाने वाले सभी नोडल अधिकारियों तथा समापन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से अधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं दर्शको को मंत्र मुग्ध कर देने वाले कलाकार तन्मय चतुर्वेदी, कुलदीप चौहान, श्रेया दीक्षित आदि को साण्डी पक्षी महोत्सव के प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।समापन अवसर पर जिलाधिकारी ने साण्डी पक्षी महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग करने वाले जनपद स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जनपद को देश में मिले सम्मान बनाये रखने के लिए इसी तरह प्रतिवर्ष साण्डी पक्षी महोत्सव का आयोजन किया जायें। गीत एवं संगीत के रंगारंग कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हरदोई सुखसागर मिश्रा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष साण्डी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके रावत, डीएफओ राकेश चन्द्रा, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कु0 ज्ञान्नजेय सिंह, नगर मजिस्टेअ, उप जिलाधिकारी सदर, अतिरिक्त मजिस्टेट दीपक वर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति, पत्रकार बन्धु तथा भारी संख्या में दर्शको ने भाग लिया।


 

 



 

No comments:

Post a Comment