Monday, February 24, 2020

डीजल चोरी मामले में दो गिरफ्तार



पिहानी,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)कस्बे में शाहाबाद तिराहे  व कुल्लही गांव  के पास स्थित  पेट्रोलो पंपों पर खड़ी बसों व ट्रकों से डीजल चोरी करने का मामला सामने आया था। पिहानी  पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया था।
कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ला, एसआई वीर प्रताप,  एसआई परविंदर,  कांस्टेबल नितिन पाल, सुमित कुमार, प्रवीण कुमार की टीम गठित करके  मुकेश सिंह निवासी भटपुरा रसूलपुर थाना सिदौली जिला शाहजहांपुर  व  मुकेश सिंह  निवासी उचौलिया पसिगवाँ खीरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुकेश सिंह अपराधिक छवि का है। उस पर जिला शाहजहांपुर में पिछले मुकदमे चल रहे हैं। पुलिस टीम ने  दोनों अभियुक्तों के पास से चोरी किया गया पच्चीस लीटर डीजल , एक स्विफ्ट कार  नंबर यूपी चौदह एक्स एक्कासी एक्यावन,  बिक्री किए गए  डीजल के र सत्तरह सौ रुपए नगद बरामद किए । कोतवाल सूर्य प्रकाश ने  बताया यह लोग अपनी गाड़ी बसों  व ट्रक के बगल में खड़ी करके डीजल चोरी का काम करते थे। चोरी किए गए डीजल को कम पैसे कर के बेच देते थे। शाहाबाद तिराहे से कुछ दूरी पर पिहानी-हरदोई मुख्य मार्ग पर स्थित माला विमल पेट्रोल पंप के मालिक वैभव कपूर ने बताया कि बीते 25 जनवरी को पेट्रोल पंप पर खड़ी बस की टंकी का लॉक तोड़कर डीजल को चोरों ने चोरी कर लिया। उसके बाद 10 और 11 फरवरी की मध्यरात्रि उसी पंप पर खड़े ट्रक की टंकी का लॉक तोड़कर चोरों ने डीजल को चोरी कर लिया।   इसके अलावा चोरों ने अन्य पेट्रोल पंपों को भी अपना शिकार बनाया था। हरियावाँ चीनी मिल  के पास खड़े वाहनों से भी डीजल चोरी को अंजाम इन्हीं चोरों ने दिया था।


 

 



 

No comments:

Post a Comment