Sunday, February 9, 2020

दम्पत्ती खुशी-खुशी वापस अपने घर लौटे (खुशियों की दास्तां)

  नेशनल लोक अदालत के तहत कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री पी.के.शर्मा की खण्डपीठ में घरेलू हिंसा का प्रकरण लेकर दंपत्ति पहुंचे और खुशी-खुशी वापस अपने घर लौटे। ग्राम धुवानी तहसील शिवपुरी निवासी प्रमोद जाटव पुत्र प्रहलाद जाटव और ग्राम सिरसौद निवासी श्रीमती लक्ष्मी जाटव पुत्री प्रमोद जाटव के बीच आपसी सुलह एवं समझौता कराकर दम्पति को खुशी-खुशी अपने घर वापस भेजा। दोनों ने वरमाला डालकर खुशी जाहिर की और एक साथ रहने की शपथ भी ली।    प्रमोद और लक्ष्मी की शादी वर्ष 2018 में ही हुई थी। दोनों की शादी को ज्यादा समय नहीं हुआ है परंतु कुछ समय से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। जिसके कारण दोनों परिवारों के रिश्ते भी खराब हो रहे थे। उन दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का निर्णय लिया और कुटुंब न्यायालय में पहुंच गए। दोनों तलाक लेना चाहते थे परंतु कुटुंब न्यायालय में उन दोनों को सुना गया और समझाइश भी दी गई जिससे उनका घर टूटने से बच गया और दोनों ने हमेशा एक साथ रहने का वादा किया और खुशी खुशी वापस घर लौटे।  

 

No comments:

Post a Comment