Thursday, February 6, 2020

चीन से रामपुर आए लोगों की जांच, नहीं मिले कोरोना के वायरस

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-कोरोना वायरस के प्रकोप से चीन में सैकड़ों लोग मौत का शिकार हो चुके हैं और हजारों इसकी चपेट में है। इसको देखते हुए चीन की कई शहरों में आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। कोरोना वायरस चीन से होता हुआ दुनिया के कई देशों में पहुंच चुका है। इसके बीच स्वास्थ्य विभाग ने चीन से लौटकर वापस रामपुर आए 46 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया है। किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग इन सभी लोगों पर नजर रखे हुए है। सभी आवश्यक एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार भी अलर्ट जारी कर चुकी है। जिले में भी एहतियात बरतने के निर्देश है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि 31 दिसंबर 2019 से 29 जनवरी 2020 के बीच चीन के अलग-अलग जिलों से जो लोग वापस आए हैं, उसमें 46 रामपुर के हैं। ये दिल्ली और कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरकर रामपुर पहुंचे हैं। इनमें से कुछ वहां पढ़ाई करने गए थे, तो कुछ कारोबार के सिलसिले में। कुछ वहां घूमने के लिए गए थे। लेकिन इन 46 लोगों में से कोई भी कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित वुहान से नहीं आया है। सूचना मिलने के बाद डब्लूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) और स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम ने सभी 46 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण में यह बात सामने आई है कि चीन से लौटकर आए किसी भी व्यक्ति में खांसी, बुखार या सांस लेने में दिक्कत जैसे कोई लक्षण नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment