अमेठी 17 फरवरी 2020, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज विकासखंड गौरीगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्र माधवपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने व अंग्रेजी में बच्चों की शिक्षा का स्तर बहुत खराब रहने पर सहायक अध्यापक श्रीमती किरन सिंह व शिक्षामित्र श्रीमती तारा देवी को निलंबित करने के निर्देश दिए। सोमवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें कक्षा में मौजूद बच्चों के सापेक्ष उपस्थिति पंजिका में 4 बच्चों की अधिक उपस्थिति दर्ज पाई गई इसी तरह आंगनवाड़ी केंद्र में भी 4 बच्चों की अधिक उपस्थिति दर्ज पाई गई, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए एबीएसए शिव बहादुर मौर्य व सीडीपीओ संतोष कुमार गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारियों की टीम गठित कर प्रत्येक ब्लाक के 5-5 विद्यालयों का निरीक्षण कराने के निर्देश दिए, इससे विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति की वास्तविक जानकारी मिलेगी तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मौजूद बच्चों से पहाड़ा और गिनती सुना तथा बच्चों से अंग्रेजी में अपना नाम लिखने को कहा, संतोषजनक जवाब न पाए जाने पर डीएम ने मौजूद सहायक अध्यापक राघवेंद्र प्रताप सिंह को कड़ी फटकार लगाई। आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं का रजिस्टर, टीकाकरण रजिस्टर, निरीक्षण रजिस्टर, ग्रोथ रजिस्टर, सर्वे रजिस्टर, वजन मशीन सहित अन्य चीजों का निरीक्षण किया। गर्भवती महिलाओं के रजिस्टर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि गर्भवती महिलाओं की जानकारी होने के चार-पांच महीने बाद उनका नाम रजिस्टर में दर्ज किया गया है, इसके साथ ही स्कूल न जाने वाली किशोरी बालिकाओं को माह दिसंबर में आयरन की गोली नहीं वितरित की गई है, सर्वे रजिस्टर में पेंसिल से लिखा पाया गया जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सुपरवाइजर को चेतावनी देने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने मिड डे मील का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तेल, मसाले, राशन सहित अन्य चीजों की जानकारी ली तथा साफ सफाई के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने बच्चों को बिस्किट भी वितरित किए। निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी शिव बहादुर मौर्य, सीडीपीओ संतोष कुमार गुप्ता सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment