Tuesday, February 4, 2020

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी योजना

डूडा कार्यालय के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की गरीबों को समर्पित प्रधानमंत्री आवास योजना को ही अपनी कमाई का जरिया बना लियाथा देखना है अब नये पीऔ डूडा किया करते है। 

जिसमें एक दो आवास नहीं बल्कि पूरे जैदपुर में योजना को ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया।

दरअसल जैदपुर को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018 -2019 में 1200 आवास दिए गए। जिससे कि जैदपुर में गरीबों या फिर असहाय टूटे फूटे मकानों में रहने वाले बेसहारा लोग अपने परिवार के साथ अच्छे से गुजर-बसर कर सकें। 

जिसमें जैदपुर कस्बे का कुछ भला हो सके। प्रधानमंत्री आवास योजना के आने से पहले ही वसूली करने वालो की बल्ले बल्ले हो गयीं डूडा के जो भी कर्मचारी जैदपुर आते है पहले वसूली करने वालो के यहाँ अपना माथा टेकते है।

यही से गरीबों का खून चूसने का काम सूरू होता है। लाभार्थियों की सूची और शासन से मिलने वाले निर्देशों व नियमानुसार पात्रता सूची के आधार पर लाभार्थियों का चयन वहीं वसूली करने वाले लोग करते है और तय करते है किससे कितनी वसूली करनी है 

आपात्र तो मोटी रकम दे कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा लेता है लेकिन पात्रो के पास भूजी भांग तक नही है वह पैसा नही जुटा पाते है और आज भी पन्नी व कच्चे मकानों मे आपना जीवन व्यक्ति कर रहे है।

सरकार योजना का लाभ गरीबों को देना चाहती है। लेकिन जैदपुर मे आने वाले कर्मचारी और वसूली करने वालो से गरीब जनता बच नही पा रही है।

जैदपुर मे कुल 17 वार्ड है सभी वार्डो को मिला कर 1200 आवास जैदपुर वालों को प्रधानमंत्री जी की योजनाओं का लाभ मिला है।

 

 

 

No comments:

Post a Comment