Thursday, February 13, 2020

भीम शोभा यात्रा के दौरान दो पक्षों में संघर्ष

कानपुर, कानपुर देहात क्षेत्र के गजनेर थाना क्षेत्र के अतंर्गत मंगटा गांव में भीम शोभा यात्रा निकाले जाने के दौरान दो जातियों के बीच संघर्ष हो गया। यात्रा के दौरान दो जाति के लोग आमने सामने आ गये, जिसके बाद विवाद और पथराव के साथ ही मारपीट शुरू हो गयी। घटना के दौरान जहां लगभग 6 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है वहीं घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। बवाल की सूचना पर एसपी फोर्स के साथ पहुंचे और लोगो को समझाकर किसी प्रकार शांत कराया वहीं घायलो को इलाज के लिए इस्पताल भेजा गया।
                    बीती 8 फरवरी से कानपुर देहात के मंगटा गांव के पास गौतम बुद्ध पार्क में कथा तथा पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। बताया जाता है कि गुरूवार को कार्यक्रम के अंतर्गत भीम शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। शोभा यात्रा में काफी दलित समाज के लोग  थे वहीं किसी बात को लेकर अनुसूचित जाति तथा क्षत्रियों के बीच विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते दोनो ओर से पथराव शुरू हो गया। बवाल  की सूचना पर प्रशासन को हांथ पांव फूल गये और तत्काल मौके पर एसपी, एएसपी, एडीएम प्रशासन तथा एसडीएम सदर के साथ फोर्स गांव पहुंच गयी  और अधिकारियों ने किसी प्रकार लोगों को समझाकर शांत कराया वहीं घायलों को अस्पताल भेजकर गांव में रूट मार्च किया। एसपी अनुराग वत्स द्वारा  बताया गया कि बवाल करने वाले कुछ उपद्रतियों को पकडा गया है और अब स्थिति नियंत्रण में है वहीं फरार उपद्रिवियों की पहचान करते हुए उन्हे पकडने के लिए पुलिस टीम गठित की गयी है। उपद्रिवियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। वहीं गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया  गया है।




 



No comments:

Post a Comment