दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पनबड़िया से भमरौआ शिव मंदिर को जाने वाले जर्जर मार्ग को बनवाने की मांग की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि पनबड़िया चौराहे से भमरौआ स्थित श्री पातालेश्वर महादेव शिव मंदिर को जाने वाला मार्ग काफी जर्जर हो गया है। बारिश में सड़क पर गडढों में जलभराव और आसपास कीचड़ पसर जाती है। मंदिर में हर सोमवार को आने वाले श्रद्धालुओं और इधर से गुजरने वाले कई गांव के ग्रामीणों को भी आने-जाने में काफी परेशानी होती है। इसके अलावा सावन के प्रत्येक सोमवार और महाशिवरात्रि पर मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और कांवड़िये जलाभिषेक को आते हैं। जर्जर मार्ग के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन सभी परेशानियों को दूर कराने के लिए पूर्व में अधिकारियों से मांग की थी। इस पर सड़क के चौड़े व इसके निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा बजट धनराशि व टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इसके बावजूद सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। महाशिवरात्रि का पर्व भी नजदीक आ गया है। सड़क का निर्माण कार्य अभी तक शुरु न होने से मंदिर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सीडीओ को ज्ञापन सौंपकर मार्ग का चौड़ीकरण और निर्माण शीघ्र कराने की मांग की।
No comments:
Post a Comment