दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता से जुड़े किसान कलेक्ट्रेट रामपुर में एकत्रित हुए और विभिन्न किसान समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करने के बाद महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा इस मौके पर बोलते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा पूरे हिंदुस्तान में सबसे महंगी बिजली दरें उत्तर प्रदेश में है जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में बहुत जोर शोर से कह रहे थे अगर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो बिजली दरें कम की जाएंगी जबकि दिल्ली में पहले ही 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री वहां की बिजली दरें कम करने की बात कर रहे थे जबकि पूरे हिंदुस्तान में सबसे महंगी बिजली उत्तर प्रदेश में है श्रीमान योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की बिजली दरें कम क्यों नहीं करते क्या उत्तर प्रदेश के नागरिक दूसरे दर्जे के हैं उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा जिस तरह से पिछले 70 सालों से कांग्रेस पार्टी किसानों को गुमराह करके सत्ता पर काबिज रही है और किसानों को कर्ज दार बनाती रही है वही खेल भारतीय जनता पार्टी किसानों के साथ कर रही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी को भी कांग्रेस पार्टी के हास्य से सबक लेना चाहिए किसान अगर उगाना जानता है तो काटना भी जानता है प्रदर्शन करने वालों और ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष अब्दुल हफीज,जिला कोषाध्यक्ष नूर मोहम्मद,मुजफ्फर अली एडवोकेट,मखदूम अली एडवोकेट, फहीम अहमद एडवोकेट, हारून,विक्की सैनी, मुकीम जरीफ,राहुल राजपूत, विनोद कुमार आदि लोग रहे।
No comments:
Post a Comment