
दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता से जुड़े किसान तहसील सदर परिसर में एकत्रित हुए और विभिन्न किसान समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करने के बाद तहसील सभागार में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी सदर को सौंपा इस मौके पर बोलते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा जनपद में लगभग 5000 नलकूप कनेक्शनों की फाइलें लंबित है लेकिन उत्तर प्रदेश शासन और बिजली विभाग को किसानों की कोई फिक्र नहीं जबकि सरकार ने किसान हित में फैसला लेते हुए 5 हॉर्स पावर से कम के नलकूप कनेक्शन देने का निर्णय लिया है और इस योजना को शुरू कर दिया है लेकिन बिजली विभाग किस किसान हित की योजना को दबाए बैठा है जनपद में किसी भी किसान को 5 हॉर्स पावर से कम का नलकूप कनेक्शन नहीं दिया जा रहा जबकि भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता किसान दिवस और सिंचाई बंधु की बैठक में इस मुद्दे को उठाती रहती है उन्होंने चेतावनी दी अगर बिजली विभाग ने अपना रवैया नहीं सुधारा तो भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता बिजली विभाग में तालाबंदी करके बेमियादी धरना देगी प्रदर्शन करने वालों और ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष अब्दुल हफीज,शैजी अली, मोहम्मद फैजान, नौमान अली पाशा, एहतेशाम अली, पाशा, रामवती राधा, अंशु, कमलेश, शाकिर खान, शारीक अली पाशा, विनोद कुमार, जुनेद खान, विक्की सैनी राहुल राजपूत आदि लोग रहे।
No comments:
Post a Comment