इस संयुक्त अभ्यास के पांचवें संस्करण में शहरी और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में संयुक्त प्रशिक्षण शामिल थे। इस अभ्यास के तहत महत्वपूर्ण व्याख्यानों के साथ-साथ उग्रवाद एवं आतंकवाद से निपटने के अनूठे तरीकों से जुड़े प्रदर्शन का संयुक्त रूप से पूर्वाभ्यास किया गया। इस अभ्यास की मुख्य बात यह थी कि इस दौरान सैनिकों ने मिलनसार और सौहार्द से जुड़ी उत्कृष्ट भावना का प्रदर्शन किया जिससे सभी स्तरों पर आपसी परिचालनों का एकीकरण सुनिश्चित हो पाया। इस संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास को नि:संदेह अभूतपूर्व कामयाबी मिली। इसके अलावा, इस संयुक्त अभ्यास से दोनों देशों की सेनाओं के बीच पारस्परिक समझ के साथ-साथ आपसी सहयोग से परिचालन करने को प्रोत्साहन मिला। यही नहीं, इस संयुक्त अभ्यास से भारत एवं ब्रिटेन के बीच आपसी संबंधों को और प्रगाढ़ करने में भी मदद मिली।
No comments:
Post a Comment