शिवपुरी, 24 फरवरी 2020/ मुख्य नगर पालिका अधिकारी बदरवास सुश्री मिनी अग्रवाल द्वारा बकायदारों से करों की बसूली हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और वार्डों के विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर आमजन को जागरूक कर बकाया बसूली निरंतर जमा की जा रही है।
आमजन बकाया जलकर, भवनकर एवं भूखण्डकर तुरंत जमा करायें। अन्यथा की स्थिति में बकायदारों के विरूद्ध मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 164(3) एवं धारा 167 के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। आमजन को समझाईस दी जा रही है कि वह अपना बकाया कर समय-समय पर निकाय में जमा करते रहे। जिससे स्वयं पर कोई भार या करों पर लगने वाले सरचार्ज से बचा जा सके।
No comments:
Post a Comment