Tuesday, February 18, 2020

बजट से उद्यमियों के साथ साथ हर वर्ग खुश: आकाश सक्सेना

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आम बजट 2020 एक ऐतिहासिक बजट है इस बजट में विशेषकर उत्तर प्रदेश के किसानों का ध्यान रखते हुए किसानों के लिए योजनाएं बनाई गई हैं उससे उत्तर प्रदेश का किसान विकसित होने के साथ-साथ शिक्षित भी हो सकेगा उत्तर प्रदेश सरकार की जो केंद्र सरकार के माध्यम से हर जिले में औषधि केंद्र बनाने की योजना है उसे स्वास्थ संबंधित किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा

भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने कहा कि आम बजट लाइव और आत्मविश्वास ही भारत की रूपरेखा देता है यह आने वाले वर्षों में उत्तर प्रदेश को को स्वस्थ एवं समृद्ध मनाएगा बजट में सभी वर्गों के कल्याण और विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है। सक्सेना ने कहा कि आम बजट अर्थव्यवस्था को गति देने का काम करेगा देश के प्रत्येक नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करने और अर्थव्यवस्था को मजबूत व गति देने का काम करेगा रोजगार के प्रमुख क्षेत्र कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्सटाइल और रोजगार पर बजट में महत्वपूर्ण जोड़ दिया गया है।इस बजट में युवाओं का ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार की ओर से कौशल विकास के लिए 3000 करोड रुपए का अलग से जो प्रावधान किया गया है उससे युवा वर्ग में एक अलग तरह का आत्मविश्वास पैदा होगा और युवा सीधा कारोबार से जुड़ सकेगा इसके अलावा आम बजट में निम्न एवं मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखते हुए टैक्सेस में घोषणा की गई है उससे देश में करदाताओं की संख्या एकदम से आगामी वर्ष में बढ़ जाएगी।

No comments:

Post a Comment