Thursday, February 20, 2020

बजट में व्यापारियों के हाथ खाली : पीयूष कुमार जिंदल

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल रामपुर वित्त मंत्रीन सुरेश खन्ना द्वारा आज सदन में प्रस्तुत बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि इस बार इस बजट में भी व्यापारियों के हाथ खाली ही रहे उनकी कोई भी मांग बजट में पूरी नहीं की गई ।

केंद्रीय बजट व यूपी बजट में कहीं भी व्यापारियों को राहत देने की घोषणा नहीं की गई कहा कि पूर्व में कई बार व्यापारियों की कुछ ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औको ज्ञापन देकर प्रमुख मांगों को पूरा करने की मांग गई थी मगर बजट में एक भी पूरी नहीं की गई व्यापारियों की मांग है कि 60 वर्ष से ऊपर के हर पंजीकृत व्यापारी को तत्काल प्रभाव से यूपी सरकार पेंशन योजना लागू कर लागू करें ताकि 60 वर्ष से ऊपर के व्यापारी को प्रतिमाह पेंशन योजना का लाभ मिल सके तथा पंजीकृत व्यापारी के स्टाक का बीमा की जिम्मेदारी किसान फसल बीमा योजना की तर्ज पर प्रदेश सरकार की हो ताकि आगजनी या किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय उसका व्यापार व स्टाक नष्ट होने पर उसको मदद  के लिए बीमा राशि से धनराशि मिल जाए जिससे वह अपना व्यापार पुणे स्थापित कर सके वरना आगजनी में प्राकृतिक आपदा के कारण व्यापारी सड़क पर आ जाता है उसका व्यापार समाप्त हो जाता है उधर छोटे व्यापारी की दुकानों की विद्युत दरें घरेलू विद्युत दरों  से डेढ़ गुनी है जो अन्याय है क्योंकि छोटे व्यापारी पर कॉमर्शियल विद्युत दरें ज्यादा होने के कारण दुकानों की कुल विद्युत दरें घरेलू विद्युत दरों के बराबर होनी चाहिए मगर आज पेश किए गए बजट में छोटे व्यापारियों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी गई है इससे व्यापारियों में निराशा है 15 मार्च के बाद व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग के नेतृत्व में लखनऊ जाकर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्मुख प्रमुख मांगे रखेंगे।

No comments:

Post a Comment