Monday, February 17, 2020

बैंककर्मी के घर से लाखों की चोरी

 एक लाख नकद व चार लाख के जेवरो पर किया हाथ साफ
कानपुर नगर, कानपुर में हर बार पुलिस को धता साबित करते हुए शातिर लुटेरे आये दिन नये कारनामों को अंजाम देते जा रहे है और  घटना के बाद चोरो का पता लगाने में खाकी नकामयाब साबित होती नजर आ रही है। एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए चोरो  ने एक बंद पडे मकान को अपना निशाना बनाया और एक लाख की नकदी सहित चार लाख के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना पनकी क्षेत्र के सी ब्लाॅक निवासी पुणेन्दु शुक्ला बैंक के कर्मचारी है। पुर्णेन्दु द्वारा बताया गया कि रविवार को वह अपनी पत्नी तथा दो बच्चों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए केशवपुरम गये थे और शादी मारोह से वापस आने में उन्हे देर हो गयी थी। देर रात जब वह अपने घर लौअे तो उन्होने कमरो के तालों को टूटा पाया। जब वह कमरो में गये तो अलमारिया तथा लाकर खुले पाये। उन्होने बताया कि चोरो ने चार लाख की गहनो सहित एक लाख रूपये नकदी पर हाथ साफ  कर दिया। बताया जाता है कि मकान में मुख्य द्वार फांदकर चोरो ने चोर की घटना को अंजाम दिया। वहीं  मवार को पीडित ने पनकी थाने में घटना के बाबत तहरीर दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की लेकिन पुलिस को कोई खास सुराग नही मिल सका। पुलिस की माने तो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज से चोरो की तलाश की जा रही है और घटना का जल्द ही खुलासा किया जायेगा।


No comments:

Post a Comment