मुसाफिरखाना ,अमेठी ।राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कादू नाला मोड़ के पास बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित स्कार्पियों सड़क के किनारे खड़ी डिजायर कार से जा टकराई ।जिससे चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहाँ एक की हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सोमवार को क्षेत्र के कादू नाला के पास लखनऊ की तरफ जा रही स्कार्पियो सड़क पार कर रहे बाइक सवार युवक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी डिजायर कार से भीड़ गयी ।दुर्घटना रवींद्र सिंह उम्र 35 वर्ष पुत्र राज करन सिंह निवासी पूरे पिरथी सिंह बड़ेगॉव थाना जगदीशपुर राज कुमार सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी अमेठी विनोद कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी अकबरपुर अम्बेडकरनगर व स्कार्पियो सवार अम्बरीष श्रीवास्तव उम्र 25 वर्ष व राधेश्याम सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी मिर्जापुर बलिया घायल हो गए ।सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अवधेश यादव ने घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया ।जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल राधेश्याम सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वही वाहनों पर सवार प्रवीण कुमार वर्मा निवासी रामपुर बसरिकपुर थाना दुबहट जिला बलिया डॉ भरत सिंह व धीरेन्द्र चौधरी निवासी बलिया दुर्घटना में बाल बाल बच गए ।
No comments:
Post a Comment