Saturday, February 1, 2020

 ’’बहुत याद आते है’’ के अंतर्गत उर्दू-हिन्दी के महान साहित्यकारो को किया गया याद

कानपुर नगर, भारतीय विचारक समिति के तत्वाधान में डीजी गल्र्स काॅलेज में ’बहुत याद आते है’ के अतंर्गत उर्दू और हिन्दी के महान  साहित्यकारो, जिनका अभी हाल ही में निधन हो गया है उनपर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें साहित्यकारो ने इशरत जफर  नाजिर सिददीकी, अकील रिजवी, सत्यप्रकाश शर्मा और अफजल जासी जैसे लेखको व कवियों पर लेख प्रस्तुत किये।
             कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएन कौल ने की तथा संचालन डा0 हिना आफशां ने किया। कार्यक्रम के संयोजक शोएब निजाम  और नीलाम्बर कौशिक थे। मुख्य अतिथि के तौर पर जयप्रकाश सिन्हा उपस्थित थे। उर्दू विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 एसएनएस आबिदी  भी उपस्थित रही। इस दौरान इशरत जफर के जीवन व उनकी कृतियों पर बात की गयी। फारूक जायसी और डा0 नगमा जायसी ने अफजल  जायसी पर व्याख्यान दिया। सत्यप्रकाश शर्मापर डा0 राकेश शुक्ला ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डा0 आशारानी पाण्डेय, कालेज की  चीफ प्राक्टर डा0 अर्चनावर्मा, प्रज्ञा सहाय, रचनासिंह, गुलाम मुस्तफा फरोज, हनीफ साबरी, आसिफ, चांदनी पाण्डेय, अतीक फतेहपुरी आदि मौजूद रहे।




 



No comments:

Post a Comment