कानपुर नगर, कल्याणपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों द्वारा हस्त शिल्प कला पदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रस्तुत कच्चे कौशल की सुघड कलाकृतियों में जादुई आकर्षण था। बच्चों द्वारा सीडी पर बनी कागज की डलिया व पुराने डिब्बे में बने बहु उपयोगी बाॅक्स से झांकते खरगोश सुंदरता व कुशलता का परिचय दे रहे थे।
कक्षा तीन व चार के बच्चों ने पश्चिम बंगाल व असम के जूट को अपना संसाधन बनाया वहीं पुरानी बोतलो पर सुतली लपेटकर बने फूलदान पर जूट से ही कलाकारी की। पांच के बच्चों ने लकडी के पाउडर को ग्रामोफोन के चित्र पर लगाकर सजीवता का एहसास कराया। संपूर्ण कलाकृतियां बेकार चीजो के सुंदर प्रयोग के कारण आकर्षण का कें्रद थी। विधालय की प्रधानाचार्या अर्चना निगम ने सभी बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया।
No comments:
Post a Comment